सांची तहसील में रिश्वत का वायरल वीडियो

Thu 01-Jan-2026,04:39 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

सांची तहसील में रिश्वत का वायरल वीडियो Sanchi-Tehsil-Bribery-Video-Reader-Suspended
  • सांची तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार के रीडर का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, प्रशासनिक भ्रष्टाचार पर गंभीर सवाल खड़े हुए।

  • जमानत दिलाने के नाम पर खुलेआम वसूली, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जनता में भारी आक्रोश।

Madhya Pradesh / Raisen :

Madhya Pradesh/ सांची तहसील कार्यालय से भ्रष्टाचार की एक गंभीर और शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। यहां पदस्थ नायब तहसीलदार के रीडर राजेश गीते का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर नोटों का लेन-देन दिखाई दे रहा है, जिससे प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी रीडर जमानत दिलाने के नाम पर फरियादी से अवैध रूप से पैसे वसूल रहा था। यह पूरा लेन-देन तहसील कार्यालय के भीतर खुलेआम किया गया, जिसे किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर तीखी आलोचना शुरू हो गई।

वीडियो में नोटों की गिनती और पैसे लेते हुए रीडर की भूमिका स्पष्ट रूप से नजर आ रही है। लोगों का कहना है कि यदि सरकारी कार्यालयों में इस तरह रिश्वतखोरी खुलेआम होगी, तो आम नागरिकों को न्याय कैसे मिलेगा।

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की है। वरिष्ठ अधिकारियों ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी राजेश गीते को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही पूरे मामले की विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कड़ी अनुशासनात्मक और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना के बाद सांची तहसील कार्यालय में पारदर्शिता और जवाबदेही को लेकर फिर से बहस तेज हो गई है।